#BJP #CMYogi #DeputyCM
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा बनने जा रही है। सरकार बनने से पहले योगी ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद जैसे ही वह लखनऊ पहुंचे वैसे ही बीजेपी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को यूपी का पर्यवक्षक बनाने की घोषणा की। अब अमित शाह की अगुवाई में ही योगी के मंत्रिमंडल का खाका खींचा जा रहा है। बीजेपी के सूत्रों की माने तो सबसे ज्यादा माथापच्ची यूपी में डिप्टी सीएम के नामों को लेकर है क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं। डिप्टी सीएम पद को लेकर दबाव में संगठन योगी कैबिनेट में नामों को लेकर एक तरफ दिल्ली में मंथन चल रहा है वहीं दूसरी ओर लखनऊ के सियासी गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है।